छत्तीसगढ़

CG – पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल, ऐसे लगा रहे थे ग्राहकों को चुना, जांच के बाद पेट्रोल पंप को किया सील…..

बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो रोड में स्थित पेट्रोल पंप में मिलावट का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद जांच में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को फिलहाल सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में मिलावट करके पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। आज ही खाद्य विभाग की टीम पेट्रोल पंप की जांच के लिए पहुंची हुई थी जहां पर शिकायत सही पाए जाने के बाद फिलहाल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की टीम जुटी हुई है।

पेट्रोल पंप से कुछ सैंपल भी लिए गए हैं और उसे आगे लैब में जांच के लिए भेजा गया है की किस तरह का मिलावट इसमें किया जा रहा था और कब से यह काम चल रहा था उसकी भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button