CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बड़ा झटका, एक साथ 170 से ज्यादा नक्सली छोड़ेंगे हिंसा का रास्ता, सीएम और गृह मंत्री के सामने करेंगे आत्मसमर्पण…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है। देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 170 माओवादियों के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है। सरेंडर नक्सलियों में महिलाएं भी शामिल हैं। इधर, प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा बस्तर के लिए रवाना हो गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता रुपेश सहित कई कुख्यात और सक्रिय माओवादी शामिल हैं, जिन्होंने वर्षों तक इस क्षेत्र में हिंसा और आतंक का माहौल बनाए रखा था। बताया जा रहा है कि इन सभी नक्सलियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर सुरक्षा बलों और प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। आत्मसमर्पण स्थल तक इन नक्सलियों को सुरक्षित लाने के लिए नदी पार से विशेष बोट्स भेजी गई हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से मुख्यधारा में लाया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसपरी नदी के पास पांच बसें भेजी गई हैं, जहां से नक्सलियों को बोट के माध्यम से नदी पार कराकर बसों के जरिए आयोजन स्थल पर लाया जाएगा। यह समर्पण कार्यक्रम सुरक्षा एजेंसियों और राज्य सरकार के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास लाने के लिए प्रयासरत हैं।
हालांकि सुरक्षा कारणों से फिलहाल आम नागरिकों को उस पार जाने से रोका गया है। पूरे ऑपरेशन को बेहद सतर्कता और रणनीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।इस बड़े आत्मसमर्पण से क्षेत्र में शांति स्थापना की उम्मीद बढ़ी है और सरकार द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्जनन की योजनाओं के तहत इन पूर्व नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह घटनाक्रम न केवल बीजापुर जिले के लिए बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।