CG – मस्तूरी के आमाकोनी में मुख्य मार्ग ध्वस्त अन्य गाँवो से टुटा संपर्क ग्रामीणों नें खुद उठाई बीड़ा इनकी श्रमदान से समस्या हुई दूर पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमगाँव के आश्रित ग्राम आमाकोनी में अन्य गाँव से जोड़ने वाली कच्ची रोड़ के अंदर लगे कॉंक्रीट पुल जो पूरी तरह से टूट चूका था जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया था और पानी की निकासी भी बंद हो गई थी खेतो में भी भारी मात्रा में जल भराव हो रहा था जिसके कारण फसल बर्बाद होनें का खतरा भी मंडराने लगा था इन सभी समस्याओं कों ध्यान में रखते हुए गाँव के कुछ युवाओं और नवजवानों नें इसको सुधारने का बीड़ा खुद उठा लिया आज रविवार कों इसके सुधार कार्य में लग गए।
पूर्व उपसरपंच की अगुवाई में…
आमगाँव के पूर्व उपसरपंच हर सिंह के नेतृत्व में युवा नवजावन इस कार्य में लगे हैँ जिसमे पहले से टूटी हुई कॉक्रिट पुल कों वहां का पूरा मिट्टी खोद कर निकालना होगा उसके बाद नए पुल कों उसमे डाल कर फिर मिट्टी कों लेवल करना होगा जिसमे लम्बा समय लगेगा।
इनके श्रमदान से हो रहा कार्य…
पूर्व उप सरपंच हर सिंह रतनु जगत चंद्र कुमार जगत अजय जगत मंगलू जगत राम सागर जगत शिवचरण जगत आहिल सिंह जगत श्याम लाल जगत सोम सिंह जगत सीताराम जगत शत्रुहण जगत जगत राम जगत हर प्रसाद जगत खींख़ राम जगत गंगा सागर जगत शत्रुहन जगत ललित सुरेश जगत राघवेंद्र जगत राकेश जगत राम कुमार जगत।