छत्तीसगढ़

CG – शर्मनाक : 61 साल के बुजुर्ग ने 15 साल की लड़की को बनाया हवस का शिकार, मासूम ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म… आरोपी गिरफ्तार…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। 61 वर्षीय बुजुर्ग ने 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया। पीड़िता को जब पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बालिका ने एक बच्ची को जन्म दिया है। पीड़ित बालिका के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सीएसपी ने इसकी पुष्टी की है। जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने 15 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया, घटना की जानकारी परिजनों को हुई। इसी बीच वो गर्भवती हुई और परिजनों को इस मामले की पूरी जानकारी मिली।

जानकारी के बाद परिजनों ने थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और मामला छिपा लिया, लेकिन गर्भावस्था के बाद जब डिलीवरी के लिए नाबालिग अस्पताल पहुंची तो पूरा मामला खुल गया और इसके बाद पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं मासूम और जन्मे बच्चे दोनो की तबीयत स्वस्थ्य बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button