मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – सरायपाली में अवैध धान खरीदी का बड़ा खुलासा प्रभात मांझी प्रकाश अग्रवाल सहित 14 कोचियों पर प्रशासन की कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर

On: January 16, 2026 3:59 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सरायपाली//क्षेत्र में अवैध धान परिवहन एवं खरीदी में संलिप्त पाए गए 14 कोचियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर तथा एसडीएम सरायपाली अनुपमा आनंद के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 एवं 135(3) के अंतर्गत सभी 14 आरोपित कोचियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी प्रकरणों की सुनवाई एसडीएम न्यायालय सरायपाली में की जाएगी। साथ ही सूची को एसडीओपी सरायपाली को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।

प्रशासन द्वारा जिन कोचियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उनमें —
विद्या मिरी (सिंघोड़ा), संतोष गुप्ता (चारभांठा), गोपाल साहू (चिवरकुटा), दीपक साहू (कोड़ीलबहाल), प्रभात मांझी (कोकड़ी), शेखर नायक (चारभांठा), भरत पटेल (सिंगबहाल), नवीन बारिक (मोलिखार), अलेख भाई (सिरपुर), सोनू अग्रवाल (सरायपाली), दीपक अग्रवाल (बलौदा), सुरेश साहू (जोगनीपाली), प्रकाश अग्रवाल (सालर तहसील सारंगढ़) एवं महादेव तंवर (सागरपाली तहसील बसना) शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान खरीदी, परिवहन एवं भंडारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध धान कारोबार में लिप्त तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है तथा ईमानदार किसानों में असंतोष देखा जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now