छत्तीसगढ़

CG – दो अलग अलग मामलो में तलवारनुमा हथियार एवं धारदार लोहे के बन्डा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार…

1. अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट

2. अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट

दो अलग अलग मामलो में तलवारनुमा हथियार एवं धारदार लोहे के बन्डा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपीयों द्वारा तलवारनुमा हथियार एवं एवं धारदार लोहे के बन्डा लहराकर लोगो को डरा धमका कर किया जा रहा था भयभीत।

थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम मारकेल एवं ग्राम चोकावाड़ा की घटना।

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम :-

01. नरेश बघेल पिता लखीराम बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी मारकेल माहरा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर

02. जोली रेडडी पिता बसंत रेडडी उम्र 19 वर्ष जाति भतरा निवासी चोकावाड़ा पटेल पारा थाना नगरनार जिला बस्तर

जगदलपुर। थाना नगरनार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आसामजिक तत्व के लोगो पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया था कि दिनांक 04. 01.26 को ग्राम मारकेल स्कुल के पास आरोपी नरेश बघेल पिता लखीराम बघेल के द्वारा अपने हाथ में धारदार तलवारनुमा हथियार लेकर लहराकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर, उपद्रव कर गांव का माहौल खराब कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार तलवारनुमा हथियार को बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कर कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 04.01.20 को ग्राम चोकावाड़ा चौक के पास आरोपी जोली रेडडी पिता बसंत रेडडी निवासी चोकावाड़ा के द्वारा अपने हाथ में धारदार लोहे के बन्डा लेकर लहराकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर हो हल्ला कर चौक में माहौल खराब कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडे एवं आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे के बन्डा को बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं दोनो गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

महत्वपुर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

निरीक्षक संतोष सिंह, उनि सतीस यदुराज, सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर ,महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, प्रधान आरक्षक रमेश पासवान, विनोद यादव, आरक्षक चंद्रकुमार कंवर, डीएसएफ आरक्षक मनोज कश्यप का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button