CG – 03 शराब कोचियो के विरूद्व अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही…

शराब कोचिया के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
03 शराब कोचियो के विरूद्व अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही।
आरोपीगणो के कब्जे से कुल 81 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब, बिक्री रकम 250/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 जुपिटर को पुलिस ने किया जप्त।
आरोपीगणो के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
शराब कोचियों के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी :- 01. दीपक कुमार भैंसारे पिता धरम सिंह उम्र 42 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
02. लक्ष्मण आहूजा पिता स्व0 गौतम आहूजा उम्र 38 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
03. ओगेश्वर उर्फ शशी साहू पिता गिरधर लाल साहू उम्र 30 साल निवासी दुर्गा चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्र शराब कोचिया के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान आरोपी 01. दीपक कुमार भैंसारे पिता धरम सिंह उम्र 42 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे 28 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.040 बल्क लीटर कीमती 2800/रूपये एवं बिक्री रकम 250/रूपये 02. लक्ष्मण आहूजा पिता स्व0 गौतम आहूजा उम्र 38 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे 21 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 3,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 जूपिटर बिना नंबर 03. ओगेश्वर उर्फ शशी साहू पिता गिरधर लाल साहू उम्र 30 साल निवासी दुर्गा चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560/रूपये जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 महेन्द्र साहू, प्र0आर0 दीपक जायसवाल एवं बी-09 पेट्रोलिंग की सराहनीय भूमिका रही।



