CG – 10 ग्राम के देवी-देवताओं ने की शिरकत : ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न…

ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न
10 ग्राम के देवी-देवताओं ने की शिरकत
हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक फुल बाजार मेला बिजली के गर्जन के साथ 22 मार्च को मेला परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें 10 ग्राम के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया था सुबह से ही मौसम सुहावना हो गया था देवी देवताओं को भ्रमण कराया गया।
जगह जगह फुल मालाओं के साथ स्वागत किया गया,परम्परा अनुसार देवी देवताओं को भीगे चावलों के साथ अगुवाई की गई इस बार हरवेल मेला मार्च के अंतिम होने के कारण आस-पास के ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की मेले के दुसरे दिन मेहमानों का आना जाना लगा रहता है और रात्रिकालीन भुइयां के सिंगार लोक कला मंच बादल नरहरपुर का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था इसके बाद ग्राम से आए हुए पुरुष एवं महिलाएं भी अपने-अपने ग्राम से आएं हुए देवी देवताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद क्षेत्र के लोग अपने अपने आराध्य देवी-देवताओं के साथ मेला स्थल में गाजे-बाजे एवं मोहरी के साथ परिक्रमा की और अपने-अपने स्थानों पर वापस लौटे।
आसपास गांव के समस्त देवी-देवता शामिल हुए। परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम गांव से समस्त समाजों के लोगों के द्वारा अपने-अपने आराध्य देवों को विभिन्न वेशभूषा, डोली एवं लाट सजाकर लाया गया। इसके लिए ग्राम प्रधानों के द्वारा पूर्व में अलग-अलग ग्राम के देवी-देवताओं के लिए रुकने के लिए चयनित स्थान पर अलग-अलग ग्रामों से आए हुए लोग अपने देवी-देवताओं का पूजन कर भोग लगाया। जिसमें ग्राम के मेला समिति के अध्यक्ष पनकुराम मरकाम, उपाध्यक्ष केशव मंडावी, सचिव मानसाय मंडावी, सह सचिव सहादेव नेताम, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र मंडावी, सह कोषाध्यक्ष धनसाय मंडावी, माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लच्छिमनाथ मंडावी, हेमलाल मंडावी, मेशो राम मरकाम , लच्छुराम मंडावी, चैतूराम मंडावी , अघनसिंह मंडावी, प्रेमनाथ नाग , श्यामलाल , सरपंच महेश नेताम, उपसरपंच ललिता घड़वा मंडावी, बलराम मंडावी, हेमलाल मंडावी, सुकमन पटेल, समरत मरकाम, फरसू वैध, हीरामन नेताम एवं युवा प्रभाग के सदस्य, आदिवासी युवा संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।