छत्तीसगढ़

CG – 11वीं की छात्रा बनी माँ : कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म,कलेक्टर के निर्देश पर अधीक्षिका सस्पेंड,जांच के भी आदेश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में लड़की को जन्म दिया है। इसकी जानकारी हाॅस्टल अधीक्षिका ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। नवजात की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है। पूरा मामला कस्तूरबा बालिका हॉस्टल का है।

नवजात बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है। चोट के निशान पाए गए हैं। समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है। फिलहाल नवजात बच्चे का उपचार जारी है। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

वहीं अब इस मामले में कलेक्टर ने एक्शन लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित करते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। आपको बता दे सोमवार की देर रात छात्रावास में रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा में नवजात बच्चे को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी के बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि पोड़ी-उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन 100 सीटर कन्या छात्रावास संचालित है। यहां छात्रावास में रहकर कक्षा 11 वीं में अध्ययन करने वाली एक नाबालिग छात्रा की तबियत सोमवार की देर रात 2 बजें अचानक बिगड़ गया। हॉस्टल की अधीक्षिका कुछ समझ पाती इस बीच छात्रा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। आनन फानन में डाक्टर और छात्रा के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गयी। इस घटना में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है कि छात्रा जब इतने माह से गर्भवती थी तो छात्रावास अधीक्षिका को इस बात की जानकारी क्यों नहीं लगी।

छात्रा के माता-पिता हॉस्टल से 40 किलोमीटर दूर रहते हैं। हॉस्टल प्रशासन ने छात्रा के माता पिता को बुलाकर पूछताछ की पर उन्होंने अपनी बेटी के गर्भवती होने और इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया और अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। वहीँ, शिशु को जन्म देने वाली नाबालिक बालिका भी शिशु को अपना होने से इनकार कर रही है। सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुबह इस मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button