CG – 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या : फांसी लगाकर दी जान, कमरे में फंदे से लटकी मिली छात्रा की लाश, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी-पापा.…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां 16 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। आत्महत्या से पहके छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा है।
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर स्थित बौद्ध कुटीर के पास का है। मृतका की पहचान 16 वर्षीय निष्ठा गोस्वामी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक़, निष्ठा गोस्वामी कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 में पढ़ती थी। निष्ठा गोस्वामी के पिता अनील गोस्वामी सरकारी वकील हैं। वहीँ, माँ शासकीय शिक्षक है। दोपहर वह अपने कमरे में पढ़ाई करने गई थी। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकली। घटना के दौरान घर में केवल उसकी दादी थी।
जब वो बाहर नहीं निकली तो परिवार को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा भी खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसकी सूचना माता पिता को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही सभी घर पहुंचे। जब कमरे में जाकर देखा तो अंदर उसकी लाश पड़ी थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी।
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है- “सॉरी मम्मी-पापा”. मैं जो कदम उठा रही हूं वो सही नहीं, लेकिन फिर भी मैं सुसाइड कर रही हूं। मुझे माफ कर देना। मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। मेरी बहन का ख्याल रखान और उसकी हर ख्वाहिश पूरी करना।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आखिर उसने कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



