छत्तीसगढ़

CG – 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या : पंखे से दुपट्‌टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, परिवार में छाया मातम…..

कोरबा। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा का नाम अदिति सोलंकी है। वह जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में 11वीं की छात्रा थी और उसके पिता अजय पाल सिंह एक ठेकेदार हैं।

मामला बालको थाना क्षेत्र का है। सेक्टर 4 बालको निवासी 16 साल की अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में पढ़ती थी। वो 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा के पिता अजय पाल सिंह एक ठेकेदार हैं। उसके बड़े पिता बाल्को कर्मी हैं। उसके 3 भाई बहन है जिसमे वो सबसे छोटी थी। अदिति सोलंकी ने कमरे के पंखे से दुपट्टे से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब परिजन उसे जगाने गए तो उसकी लाश पंखे से लटकी हुई मिली।

परिजन से लगाई थी फटकार

जानकारी के मुताबिक़, छात्रा बहुत जिद्दी थी। उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाया करता था। वो हर बात पर नाराज हो जाया करती थी। घटना वाले दिन भी यानी उसकी परिजनो के साथ स्कूल जाने को लेकर बहस हुई थी। इसके अलावा उसने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे जिसके लिए परिजनों ने उसे फटकार लगाई थी।

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। छात्रा ने आत्महत्या क्योंकि अभी इसका पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है परिजन के फटकार के बाद उसने यह कदम उठाया। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button