छत्तीसगढ़

CG – 12 नक्सली ढेर BREAKING : नए साल में DRG जवानों को मिली बड़ी सफलता, ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सचिन मंगडू सहित 12 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी……

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में जारी मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सभी नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा के SP किरण चव्हाण कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुकमा के कोन्टा किस्टाराम के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है।

शनिवार सुबह नक्सलियों के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। लाल आतंक को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, खूंखार नक्सली हिड़मा के करीबी पीएलजीए कमांडर बारसे देवा ने आज शनिवार 3 दिसंबर 2026 को तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली कमांडर बारसे देवा के सरेंडर करने के बाद की सबसे पहली तस्वीर सामने आई है। तेलेंगाना पुलिस देवा के सरेंडर की जल्द घोषणा करने वाले है। बताया जा रहा है की हैदराबाद में तेलंगाना के डीजीपी के सामने देवा का सरेंडर होगा।

Related Articles

Back to top button