छत्तीसगढ़

CG -15 जुआरी गिरफ्तार : फार्महाउस में सजी थी महफिल, 52 परियों पर दाव लगा रहे थे दिवाने, तभी पहुंच गई पुलिस,15 जुआरी रंगे हाथों पकड़ाए, लाखों की रुपए जब्त…..

दुर्ग। अमलेश्वर थाना और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई की है। बाड़ी (फॉर्म हाउस) में जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमलेश्वर निवासी मोरध्वज साहू फार्महाउस में अपने साथियों के साथ जुए का अड्डा चला रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने अपनी टीम के साथ फार्महाउस पर छापेमारी की। फार्महाउस की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर दबोच लिया गया। पकड़े गए लोगों में अधिकांश रायपुर निवासी हैं जो अमलेश्वर क्षेत्र में आकर जुआ खेल रहे थे। छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1,24,000 की नगदी जब्त की है जो जुए में लगाए जा रहे थे।

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और जांच आगे भी जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस जुए के अड्डे से किसी बड़े नेटवर्क का जुड़ाव है।

दुर्ग पुलिस की कार्यवाही –

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.05.2025 को ग्राम खुडमुडा कुछ लोगो के द्वारा गोपाबाड़ी के खुले स्थान पर तास पत्ती से रुपये पैसा का दांव लगा कर हारजीत खेल कर जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा थाना अमलेश्वर के द्वारा हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सोनवानी, प्र०आर० शोभाराम साहू, आर० राकेश राजपूत, अजय सिंह, गौकरण बघेल, कुलेश्वर साहू को साथ घेराबंदी कर ग्राम खुड़मुड़ा में रेड कार्यवाही किया गया जो जुआडियो को पकड़ा गया जुआ के फड़ से 1,00500/- रूपये एवं आरोपी के पास से 23,500/- रूपये कुल रकम जुमला 1,24,500/- रूपये, 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया। पकडे गये आरोपी का नाम (01) सुरेश विजवानी पिता किशन चंद बिजवानी उम्र 30 साल पता शिवम विहार कालोनी थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर (02) पवन सोनकर पिता नीलकंठ सोनकर उम्र 38 साल पता भाठागांव वार्ड क्रमांक 61 राममंदिर के पास जिला रायपुर (03) दुर्गेश विश्वकर्मा पिता शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 35 साल पत्ता वार्ड 61 केसरी बगीचा भाठागांव जिला रायपुर (04) महेन्द्र वर्मा पिता के.एल वर्मा उम्र 45 साल पत्ता ब्रम्हदेव कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर (05) सुरेश कुमार पिता कहर कुमार उम्र 40 साल पता अवंती विहार कालोनी रायपुर (06) रामु ताण्डी पिता धनेश्वर ताण्डी उम्र 40 साल पता (07) राजेश चंद्रवशी पिता मुखीराम चंद्रवंशी उम्र 45 साल पत्ता प्रोफेसर कालोनी रायपुर (08) उमेश यादव पिता वासुदेव यादव उम्र 39 साल पता भाठागांव रायपुर (09) डिकेश्वर सोनकर उर्फ डिकू सोनकर पिता मोहन लाल सोनकर उम्र 31 साल पता ग्राम खुडमुड़ा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग (10) ईश्वर सोनकर पिता स्व बजारू राम सोनकर उम्र 31 साल पता ग्राम खुडमुडा थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग (11) चुम्मन देवांगन पिता चम्मा लाल देवांगन उम्र 48 पता अवधपुरी थाना टिकरापारा रायपुर (12) हेमलाल निषाद पिता मनीराम निषाद उम्र 40 पत्ता कचना पी.एम. आवास थाना विधानसभा रायपुर (13) दीपक वर्मा पिता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा उम्र 38 साल पत्ता, रायपुरा रायपुर (14) दीपक ध्रुव पिता स्व बुंदेल सिंह ध्रुव उम्र 42 साल पता कुशालपुर रायपुर (15) मोरध्वज साहू उर्फ मोनू साहू पिता खोमलाल साहू उम्र 36 साल पता युडआई लैण्ड कालोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को गिरफतार किया गया है।

Related Articles

Back to top button