CG – 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रही थी ये काम, आठ साल पहले आई थी रायपुर…..

दुर्ग। स्पेशल टास्क फोर्स ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है, जो पिछले कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रही थीं। जांच में सामने आया है कि ये दोनों महिलाएं रायपुर के कॉल सेंटर और स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम शनाया नूर और खुशबू बेगम बताया।
आठ साल पहले आई थी रायपुर
पुलिस को दिए बयान में दोनों महिलाओं ने कबूला कि वे बांग्लादेश के दीनारपुर की रहने वाली हैं और करीब आठ साल पहले भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि रायपुर, भिलाई और दुर्ग में वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रही थीं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन महिलाओं को यहां किसने पनाह दी, किस नेटवर्क के जरिए वे बॉर्डर पार कर भारत आईं और इनका संपर्क किन-किन लोगों से रहा।
केंद्र का राज्यों को निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों को निर्देश जारी किए थे कि वे अपने-अपने इलाकों में रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करें और अगर उनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।