छत्तीसगढ़

CG-रिश्वतखोर 2 बाबू गिरफ्तार : ACB की बड़ी कार्रवाई,2 बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,कार्रवाई से मचा हड़कंप…

डेस्क : रायपुर। छत्तीसगढ़ एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बालोद में रिश्वतखोर दो बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों ने वाहन चालक से 50 हजार की मांग की थी। रिश्वत लेकर जैसे ही चालक पहुंचा, इसी दौरान दोनों बाबू को रिश्वत की रकम के साथ एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। दोनों सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ है।

दरअसल, प्रार्थी मुकेश कुमार यादव द्वारा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी वह कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बालोद, जिला-बालोद में वाहन चालक के पद पर कार्यरत् है। उसका डिमोशन कर चौकीदार के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर में पदस्थ कर दिया गया था, उनके द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में डिमोशन के विरोध में याचिका पश्चात् स्टे प्राप्त किया गया था। उसके पुनः वाहन चालक के पद पर पदस्थापना पश्चात् सर्विस बुक का सत्यापन कर एरियर निकालने हेतु कार्यालय में पदस्थ युगल किशोर साहू, सहायक ग्रेड-2 एवं सुरेन्द्र कुमार सोनकर, सहायक ग्रेड-2 से मुलाकात करने पर दोनों के द्वारा 25-25 हजार, कुल 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी,

प्रार्थी चालक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि दोनों ही आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी युगल किशोर साहू, सहायक ग्रेड-2 एवं सुरेन्द्र कुमार सोनकर, सहायक ग्रेड-2 को प्रार्थी से दूसरी किस्त के रूप में 15-15 हजार रूपये, कुल 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button