CG – 2 भाईयों की मौत : मातम में बदली शादी की खुशियां, तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराई, बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले 2 भाईयों की दर्दनाक मौत…..

बलरामपुर। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां करकली में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। कार्ड बांटने के लिए जाने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खड़े हाईवा से टकरा गयी। पुलिस ने घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का ये मामला बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया के साथ शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था। दोनों राजपुर के पाढ़ी में रात के वक्त रुक गए थे। वे शादी का कार्ड बांटते हुए देर शाम कुटकु लौट रहे थे। इसी दौरान कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर करकली के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे स्कूल के साइन बोर्ड से टकराने के बाद खड़ी हाईवा से जा टकरायी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पहुंचाया गया। यहां गंभीर रूप से घायल दीपू नगेशिया की कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद संदीप नगेशिया को अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। संदीप नगेशिया को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी के बाद से परिवार में मातम व्याप्त है। परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप नगेशिया अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए फुफेरे भाई दीपू नगेशिया के साथ निकला था। हादसे में दोनों की मौत से घर में बहन की शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।