CG- 2 कांस्टेबल सस्पेंड ब्रेकिंग : एसएसपी ने दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने सख्ती दिखाई है। रतनपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को SSP ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित आरक्षकों के नाम संजय खाण्डे और सुदर्शन मरकाम हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरक्षक हाल ही में रतनपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को बताए रेड करने पहुंचे थे। उन्होंने मौके से अवैध शराब तो बरामद की, लेकिन उसकी वैधानिक जब्ती और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की। यही नहीं, आरोप है कि दोनों आरक्षकों ने मौके पर ही लेन-देन कर मामला दबाने की कोशिश की।
SSP ने दिखाई सख्ती
मामले की जानकारी मिलने के बाद SSP रजनेश सिंह ने तुरंत दोनों आरक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। SSP ने कहा कि पुलिसकर्मियों से इस तरह की अनुशासनहीनता और संदेहास्पद गतिविधि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता है।