CG – 2 दोस्तों की मौत : तेज रफ्तार बनी काल, बेकाबू होकर गड्ढे में घुसी कार, हादसे में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसी। इस भीषण हादसे में काम में सवार दो दोस्तों की जहां मौत हो गयी, वहीं एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कवर्धा घुमने गये थे। जहां से लौटने के दौरान ये हादसा भिलाई के पास घटित हुआ। कार सवार युवक शराब के नशे में काफी लापरवाही पूर्वक ढंग से कार चला रहा था, जिसके कारण के दुर्घटना घटित हुई।
ये पूरा मामला बोरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त भिलाई से स्विफ्ट कार सीजी 08 एएन 3214 में सवार होकर घूमने के लिए कवर्धा गए थे। वापस लौटते समय ये हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि युवक कार तेज रफ्तार और लहराकर चलाया जा रहा था। जिससे कार बेकाबू हो गयी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे आशीष चौधरी और रविश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं कार चला रहा युवक दीपक सिंह को भी चोटें आईं। इस भीषण हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था। आनन फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल मेें भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष चौधरी और रविश कुमार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। कुछ देर बाद ही दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कार चलाने वाले तीसरे युवक दीपक सिंह की स्थिति उपचार के बाद स्थिर बताई जा रही है।