CG – 2 की मौत : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, बोलेरो चालक फरार…..

अंबिकापुर। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में युवक व 10 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही बोलेरो छोडक़र फरार हो गया। पुलिस बोलेरो जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी बसंत सिंह पिता मनराखन सिंह 32 वर्ष अपने 10 वर्षीय पुत्र निलेश तथा रिश्तेदार संपत्त सिंह 20 वर्ष के साथ मंडप कार्यक्रम में शामिल होने भैंसामुंडा से लगे ग्राम खरसोता गया था। वहां से मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर तीनों घर लौट रहे थे।
वे शाम 5 बजे दुरती गांव के विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि जरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो क्रमांक सीजी 29 एजी- 3874 ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों वाहन में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में संपत्त सिंह व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन वहीं छोडक़र फरार हो गया। इधर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच हल्का भ्रमण कर लौट रहे पटवारी सौरभ गोस्वामी ने सडक़ पर गंभीर हालत में पड़े बसंत सिंह को अपनी कार से भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज जारी है।