छत्तीसगढ़

CG 2 मेकअप आर्टिस्ट की मौत : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा,तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी,2 युवती की मौत….

सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई है। दोनों युवतियां मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। दोनों युवतियां दोस्तों के संग मनाली घूमने गई थीं।

डेस्क : सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई है। दोनों युवतियां मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। दोनों युवतियां दोस्तों के संग मनाली घूमने गई थीं। सुबह वे वापस बिलासपुर लौटी थीं। यहां स्टेशन से कार में सवार होकर कोरबा स्थित अपने घर लौट रही थी।  इसी दौरान चैतमा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार चला रहे युवक को गंभीर चोटें आई है।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा-बिलासपुर हाइवे पर कोरबा आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर चैतमा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पीछे बैठी कोरबा की दीक्षा राजवाड़े व मोनिका राठौर की मौत हो गई।  मनाली से ट्रेन से बिलासपुर पहुंची थी। यहां से दोनों युवती और देवराज लांजेकर बिलासपुर स्टेशन में खड़ी अपनी सियाज कार से कोरबा के लिए रवाना हुए थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ढलान पर ओवर स्पीड के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई और पाली थानांतर्गत डिस्पोजल फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर से कार टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई।

इस हादस दोनों युवतियों की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है। शाम के वक्त हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और राहत बचाव कार्य करते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button