छत्तीसगढ़

CG – परिवार के साथ पिकनीक मनाने गए रेलवे अधिकारी समेत 2 लोग डूबे, दो दिन बाद रेलवे अधिकारी की मिली लाश, एक अब भी लापता……

बिलासपुर। बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। रेलवे अधिकारी का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है। वहीं उनका साला अब भी लापता है, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से कर रही है। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दोनों एनीकट में नहा रहे थे और तेज बहाव की चपेट में आ गए थे।

जानकारी के अनुसार, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम रेलवे विभाग में एसएससी पद पर पदस्थ थे। वे शनिवार को अपनी पत्नी, बच्चों और साले अनुज कुमार सहित पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने चूराघाट एनीकट पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान संतोष और उनका साला अनुज नहाने के लिए एनीकट में उतरे, तभी तेज बहाव की चपेट में आने से संतोष राम डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साला अनुज कुमार पानी में उतरा, लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया।

दोनों को बहते देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। रोती-बिलखती महिलाओं और बच्चों ने गांव के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय मछुआरों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया दोनों का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद आज सोमवार सुबह संतोष राम का शव एनीकट से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। वहीं साले अनुज कुमार की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button