छत्तीसगढ़

CG -2 युवकों की मौत : नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा, गांजा ले जा रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, मौके पर पहुंचे एएसपी, तहसीलदार…..

कोण्डागांव। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल हाइवे 30 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

बता दें कि हादसा दुधगांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम दुधगांव निवासी देवनाथ नेताम और ग्राम खंडाम निवासी लिखत सोरी के रूप में हुई है। इस बीच कार चालक मौके से फरार हो गया।

जांच के दौरान पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने इसे जब्त कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने नेशनल हाईवे 30 जाम कर दिया। उनका कहना था कि हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा मिले। इस दौरान जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

करीब एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद एएसपी कौशलेन्द्र पटेल, तहसीलदार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद हाईवे पर यातायात बहाल किया गया।

Related Articles

Back to top button