छत्तीसगढ़
CG – 27 मवेशियों की मौत : आकाशीय बिजली गिरने से 27 मवेशियों की मौत, 7 मवेशी गंभीर रूप से घायल, 3 परिवारों पर छाया आजीविका का संकट…..

रायपुर/अभनपुर। छत्तीसगढ़ के गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र के पारागांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। महानदी तट के पास आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरी-बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि तेज बारिश शुरू हुई और उसी दौरान जोरदार बिजली गिरने की घटना हुई। हादसे के वक्त सभी मवेशी चराई के लिए बाहर थे। इस दुर्घटना से गांव के तीन परिवारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है, क्योंकि यही पशुधन उनके रोज़गार का प्रमुख साधन था। लोगों ने तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है।