छत्तीसगढ़

CG – 2 की मौत : तालाब में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..

बेमेतरा। जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई। थानखम्हरिया में एक शख्स की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक का पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं नवागढ़ थाना क्षेत्र के संबलपुर चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम मेढ़की में एक किशोर की बड़े तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच पर लिया है। दोनों घटना के बाद संबंध गांवों में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक 15 साल के बालक और एक युवक की मौत होने पर प्रकरण दर्ज किया गया। थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के वार्ड 7 निवासी पुरूषोत्तम पाटिल का शव तालाब में उफनता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव निकलवाकर अस्पताल रवाना किया, जहां शव को मर्चुरी में रखा गया।

शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुरूषोत्तम पाटिल रात को घर से खाना खाकर निकला था, जिसके बाद घर नहीं आया। परिजनों ने दूसरे दिन थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं युवक का शव तालाब में मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया।

Related Articles

Back to top button