कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में दो भाईयों के साथ ही एक अन्य शख्स शामिल है। तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक और उसके भाई की मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक को गंभीर चोटे आई है। वहीं एक अन्य हादसे में अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को चपेट में लेकर कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों दुर्घटनाओं पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना पाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर डुमरकछार मोड़ के पास यह हादसा हुआ। सुबह के वक्त तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। गाड़ी के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मरने वाला ट्रेलर का चालक और हेल्पर दोनों रिश्ते में भाई है।
दूसरी घटना देर रात उरगा थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे चल रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही हो गई।