रायपुर। कांग्रेस में जल्द ही जोगी परिवार की वापसी हो सकती है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का कांग्रेस में विलय होगा। यह प्रस्ताव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय कर दिया जाएगा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की गठित पार्टी की विचारधारा कांग्रेस की है।
पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पार्टी का कांग्रेस में विलय हो। सभी पदाधिकारी और सदस्य कांग्रेस में प्रवेश करना चाहते हैं। डॉ. रेणु जोगी ने प्रवेश कराने का अनुरोध किया है। वहीं, इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला कांग्रेस की कमेटी लेगी।