CG – 3 की मौत : छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, कई की हालत गंभीर…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 3 लोगों के जान चली गई। वहीं इन हादसों में तीन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कार और बाइक का हुआ भिड़ंत
पहली दुर्घटना सूरजपुर से सामने आई है, जहां कार और बाइक के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के नवडीहा के पास हुई है।
मंदिर से लौटते वक्त हादसे में हुई मौत कुदरगढ़ देवी धाम से लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। उसकी तेज रफ्तार बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सड़क हादसे ने छीनी एक और आरक्षक की जिंदगी
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे ने एक और आरक्षक की जिंदगी छीन ली। बिलासपुर में मंदिर दर्शन करने निकले पुलिस आरक्षक रामनारायण सिंह को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया। रविवार की सुबह सेंदरी बाईपास रोड पर यह दुर्घटना हुई है। घटना बिलासपुर-रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सेंदरी के पास हुई। मामले में कोनी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बलरामपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने वाड्रफनगर रामानुजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से सुबह घर से बाइक में निकला था, जहां से लौटने के दौरान रामानुजगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन लेकर ट्रेलर चालक भाग निकला। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने फरार ट्रेलर के चालक को पकड़ने के साथ ही वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर निर्माण करवाने की मांग रखी है।
दो ट्रकों की भिड़ंत
बालोद के पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेल से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया।
हादसे में दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। भारी मात्रा में तेल सड़क पर बहने लगा। पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।