छत्तीसगढ़

CG – 3 लोगों की मौत : दो बाइक की आमने–सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर…

बालोद। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले के महामाया थाना क्षेत्र में 2 मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्लीराजहरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मालकुंवर महामाया मार्ग में आड़ेझर गांव के पास 2 दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 4 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। महामाया थाना पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में भूपत, चुरेंद्र, संग्राम कोला और छबि लाल दर्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button