छत्तीसगढ़

CG – 3 की मौत : दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक और हाईवा में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, मौके पर मची चीख-पुकार…..

सक्ति। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर आई है। जहां हाईवा और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बाराद्वार के पास आमगोलाई मोड़ की है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक में तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक की हाईवा से भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान दोनों युवकों ने भी दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और ऐसे अनियंत्रित वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़वा दिया है।

Related Articles

Back to top button