छत्तीसगढ़
CG-3 की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, मौके पर मची चीख- पुकार….

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल तीन महीने के मासूम की तबियत बिगड़ने के बाद ग्राम दमगड़ा निवासी दो व्यक्ति इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी बीच सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH43 में बिशुनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई।