छत्तीसगढ़

CG – 3 महीने की शादी, फिर नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया ये गंभीर आरोप…..

कोंडागांव। जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मायके वालों ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान रुचिका चौहान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, उसकी शादी महज तीन महीने पहले मीरमिंडा गांव निवासी राधेश्याम चौहान से हुई थी। मृतका की छोटी बहन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले राधेश्याम का किसी और के साथ अवैध संबंध था और वह अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था। इसी बात को लेकर राधेश्याम और रुचिका के बीच आए दिन झगड़े होते थे।

परिजनों के अनुसार, राधेश्याम के घरवालों ने रुचिका के मायके वालों को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। इसके कुछ ही देर बाद रुचिका की मौत की खबर दी गई। अब रुचिका के परिवार का आरोप है कि राधेश्याम और उसके परिवार ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है।

पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत कोंडागांव सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। फिलहाल, शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button