CG –3 नक्सली ढेर BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा समेत 3 नक्सली ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी

डेस्क : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने 2 महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है।मौके से 303 राइफल, BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। तीनों मृत नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर 2025 को भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। DRG की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान रविवार सुबह तुमालपाड़ के जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
“जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हुई, जिसमें तीनों नक्सली ढेर हुए। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2025 में बस्तर रेंज में अब तक 233 माओवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है।”



