छत्तीसगढ़
CG – 3 नक्सली ढेर : पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कांकेर-धमतरी-ओडिशा बार्डर में तीन नक्सली ढेर, शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी….

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कांकेर-धमतरी-ओडिशा बार्डर में मुठभेड़ जवानों ने तीन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। वही तीनों के शव भी बरामद लिया गया है। एसपी आई कल्याण एलिसेला ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह के समय पुलिस बल सर्चिंग के लिए छिंदखड़क पहाड़ी-जंगल इलाके में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में अभी भी जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।