CG – 3 प्रहरी सस्पेंड : जेल में बंद कैदियों के पास मिला गांजा और मोबाइल, सेंट्रल जेल के 3 प्रहरी सस्पेंड, जाने पूरा मामला….

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है। यहां सेंट्रल जेल के तीन जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया। दरअसल अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कुख्यात अपराधियों के बैरक से मोबाइल और गांजा बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जेल के इस हाई प्रोफाइल बैरक में हुए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दोहरे हत्याकांड के आरोपी के पास से गांजा बरामद किया गया। इस खुलासे के बाद जेल अधीक्षक ने तत्काल ड्यूटी पर तैनात 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ शातिर और कुख्यात अपराधियों के पास से मिले इन आपत्तिजन सामानों के खुलासे के बाद जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गयी है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच कैदियों के पास नशीले सामान के साथ ही अन्य आपत्तिजनक चीजे पहुंच रही थी। जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को बड़ी ही आसानी से मोबाइल फोन के साथ ही गांजा और अन्य नशीले सामन उपलब्द्ध कराये जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इन सारी शिकायतों के बाद 17 मार्च को जेल के उच्च सुरक्षा वाले बैरक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां बंद कुख्यात अपराधियों के पास से नशीले सामान के साथ ही जांच के दौरान टीम ने एक मोबाइल जब्त किया गया।
बैरक के अंदर मोबाइल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं बुधवार को जेल के बैरक की दोबारा जांच की गई, तो शातिर बदमाश कुलदीप साहू के पास से गांजा जब्त किया गया।जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के की शिकायत मिली थी। जिसके बाद बैरक की जांच की गई, तो बैरक में एक मोबाइल बरामद किया गया, वहीं बैरक की जांच में कुलदीप साहू के पास से गांजा जब्त किया गया।
उस बैरक में दुर्ग से शिफ्ट किए गए कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली और सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या का कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू को रखा गया है। इस खुलासे के बाद जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने ड्यूटी पर तैनात तीन प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है। जिन प्रहरियों को सस्पेंड किया गया है उनमें भूपेंद्र सिंह अयाम, नरेंद्र वर्मा और अरूण कश्यप शामिल हैं। जेल अधीक्षक ने बैरक में गांजा और मोबाइल मिलने की जांच किये जाने की बात कही है। जांच के बाद और भी लोगों पर कार्रवाई होने की उम्मींद है।