CG – 3 शिक्षक सस्पेंड : जिला शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, देखे आदेश….

दुर्ग। धमधा ब्लॉक के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों पर स्कूल समय में हर्बल नेटवर्किंग कारोबार करने का आरोप साबित होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा गया है। शिकायत सीधे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव तक पहुंची थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में स्कूल समय में अध्यापन छोड़कर हर्बल नेटवर्किंग कारोबार करने के आरोप में तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा गया है। यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री से शिकायत के बाद की गई है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब कुछ अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल समय में कई शिक्षक अध्यापन कार्य छोड़कर हर्बल नेटवर्किंग में लगे रहते हैं। शिकायत सीधे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव तक पहुंची। मंत्री ने तत्काल जिला शिक्षा विभाग को जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीईओ अरविंद कुमार मिश्रा ने धमधा बीईओ को मामले की विस्तृत जांच सौंपी।
जांच में यह पाया गया कि शिक्षक हर्बल लाइफ उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। वे वजन घटाने और स्वास्थ्य सुधारने की सलाह दे रहे थे, सदस्यता दिला रहे थे और यहां तक कि स्कूल समय में ही ऑनलाइन सेशन और मीटिंग भी आयोजित कर रहे थे। इस दौरान कुछ फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे, जिससे संदेह और मजबूत हो गया।
जांच रिपोर्ट में जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम हैं –
लोमन वर्मा, व्याख्याता, शास. उ.मा.वि. घोटवानी
बलदाउ पटेल, सीएसी संकुल केंद्र बोरी (मूल पद – शिक्षक एलबी)
मुकेश चतुर्वेदी, शिक्षक (एलबी), शास. पूर्व माध्य. शाला दनिया
खिलेश्वरी चतुर्वेदी, सहायक शिक्षक, शास. प्राथमिक शाला फुंडा
इनमें से खिलेश्वरी चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि लोमन वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर भेजा गया है। वहीं, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने बलदाउ पटेल और मुकेश चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है।