छत्तीसगढ़

CG – 36 वाँ सड़क सुरक्षा : वाहन चालकों का बस्तर पुलिस के द्वारा किया गया सम्मान…

वाहन चालकों का पुलिस द्वारा सम्मान

जगदलपुर। 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत “सारथी दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 24/1/2025 को यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। “सारथी सम्मान”” के तहत अच्छे वाहन चालक जिनके आचरण एवं व्यवहार सड़क पर वाहन चलाते समय अच्छा रहा।

यातायात नियमों का हमेशा पालन करते हुए समय समय पर सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने में इनके द्वारा मदत की गई।

ऐसे ऑटो, टैक्सी,बस चालकों (संख्या 25 )की सम्मान फूल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा , द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी. सी .बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, ASI राजकुमार आडील एवं यातायात के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

साथ ही सड़क पर भी ऐसे वाहन जिसमें बस, कार, ट्रक, स्कूल बस , एवं अन्य वाहन के चालक जो ट्रैफिक नियम का पालन करते दिखे उन्हें भी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा फूल देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button