छत्तीसगढ़

CG -39 जुआरी गिरफ्तार : पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 52 परियों पर दाव लगा रहे थे दिवाने, तभी पहुंच गई पुलिस, 9 लाख से ज्यादा कैश और 40 से ज्यादा मोबाइल जब्त……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी कर 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए नगद बरामद किया गया है।

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस की टीम ने एक घर में छापेमारी की है, जहां बड़ा दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने मौके से 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 9 लाख से ज्यादा नगद और 40 से ज्यादा मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं पुलिस अब उनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गया नगर कोस्टा तालाब के पास भागवत देशमुख अपने घर पर लंबे समय से जुए का फड़ चला रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए भागवत देशमुख के घर को चारों ओर से घेर लिया और फिर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मौके से मकान मालिक के साथ ही 39 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। वहीं पुलिस ने मौके से 9,25.200 नगद और 43 मोबाइल को जब्त किया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि जुआ के खिलाफ पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों की रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button