CG – 4 आंगनबाड़ी सहायिका गिरफ्तार, इस बड़े कांड को दिया अंजाम, अब खाएगी जेल की हवा……

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विकासखंड शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी अंकसूची लगाकर आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी पाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। शिकायत के बाद हुई जांच में चारों महिलाओं की आठवीं की अंकसूची फर्जी पाई गई। इसके बाद अपराध कायम कर चारों महिलाओं को जेल भेज दिया है।
बलरामपुर जिले के विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर फर्जी अंकसूची के आधार पर की गई भर्ती के मामले मे पुलिस ने आरोपी चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम जारगीम निवासी गायत्री पति हेमंत कुमार ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की शिकायत कलेक्टर को सौंपी थी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम शंकरगढ़ की संयुक्त जांच समिति ने आठ आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई भर्ती प्रक्रिया की गहन जांच की।
जांच में पाया गया कि अरमाना पति शमसेर आलम निवासी ग्राम जारगीम, रिजवाना पति अमरूद्दीन ग्राम महुआडीह, प्रियंका यादव पति आशीष यादव निवासी ग्राम कोठली व सुशीला सिंह पति उमाशंकर ग्राम बेलकोना ने अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर कुसमी की फर्जी कक्षा 8वीं की अंकसूची लगाकर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयन पाया था। यह गड़बड़ी उजागर होने के बाद धारा 318(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी अरमाना, रिजवाना, प्रियंका यादव व सुशीला सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी जारी है, इसमें जिनकी संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।