CG – 4 कॉन्स्टेबल सस्पेंड : SP ने दिखाया सख्त रुख, टीआई सहित बदल दिया पूरा स्टाफ, जाने पूरा मामला…..

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने महासमुंद जिले में पुलिसकर्मियों की बदमाशी को संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है। किसानों को गौ तस्करी में फंसा कर 60 हजार रुपए वसूलने के आरोप में बलौदा थाना के थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को एसपी ने बदल दिया है। वही गांजा तस्करों को पैसे लेकर बिना कार्यवाही के छोड़ने के मामले में चार आरक्षकों को निलंबित कर प्रारंभिक इंक्वारी के आदेश दिए है।
पहला मामला पटेवा थाना का है। 5 सितंबर गुरुवार को पटेवा पुलिस ने आरोपी भीखम चंद्रवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी मोहतरा जिला कबीरधाम को 20 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। फिर पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर एक ढाबा संचालक के अकाउंट में 60 हजार की रिश्वत ऑनलाइन पेमेंट करवाई जिसके बाद बिना कार्रवाई के आरोपी को छोड़ दिया गया। आरोपी वहां से चले गया फिर आरोपी भीखम चंद्रवंशी को 500–500 रुपए के 15 नकली नोट के साथ कवर्धा जिले के पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब कवर्धा पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 20 किलो गांजा के साथ पटेवा थाना जिला महासमुंद में पकड़ाया था और ड्यूटी में तैनात चार पुलिस कर्मियों को 60 हजार रुपए की रिश्वत देकर छुटा हैं।
कथित तौर पर इस तरह की करतूत की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात चार आरक्षकों देव कोसरिया,अनिल गिलहरे,शुभम पांडे, नरेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रिलिमनरी इंक्वारी के आदेश भी दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उड़ीसा राज्य के सोनपुर जिले के डेयरी व्यवसाय से जुड़े दो किसान कलाकान्हू नायक और परीक्षित देवरी मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के तहत गाय की खरीदी के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ छत्तीसगढ़ आए हुए थे। गाय खरीद कर वापस जाते समय बलौदा थाना अंतर्गत जांच चौकी पर उन्हें रोका गया और गौ तस्करी का आरोप लगा थाना ले जाया गया। यहां पुलिस को सारे दस्तावेज दिखाने के बावजूद दस्तावेजों को फर्जी बता चार लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर उनके कपड़े उतरवा लॉकअप में बैठा दिया और उनके पास रखे 60 हजार रुपए छीन लिए।
इसके अलावा किसानों के साथ आने वाले वाहन चालक से भी बीस हजार रुपए झटक लिए और उसे साढ़े तीन हजार रुपए का रसीद दे दिया गया। विरोध करने पर डरा धमका कर भगा दिया गया। किसानों ने इसकी शिकायत उड़ीसा पुलिस के अधिकारियों से की थी पर उन्होंने बताया कोई ध्यान नहीं दिया। मामले की जानकारी लगने पर एसपी आशुतोष सिंह ने इसे गंभीरता से लिया।
डेयरी व्यवसाय से जुड़ी किसानों और उनके साथ आए गाड़ी चालक से 80 हजार रूपये वसूलने की शिकायत पर एसपी आशुतोष सिंह ने बलौदा थाना प्रभारी समय पूरे स्टाफ को हटा कर वहां नई टीम तैनात कर दी है। एसपी के द्वारा की गई दोनों कार्यवाही चर्चा में हैं।