छत्तीसगढ़

CG पति-पत्नी समेत 6 गिरफ्तार : हिंदू संगठन ने लगाया ये गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला…..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव के एक सूने घर में प्रार्थना सभा बुलाई गई। जहां लोगों का धर्मापरिवर्तन कराया जा रहा था। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवाश किया जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, हिर्री गांव के सूने मकान में प्रेयर मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें लगभग 70 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मंतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन ने इसकी सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उनका आरोप है कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को झांसा देकर कहानी बताई जा रही थी। उनका ब्रेनवाश किया जा रहा था।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद पति गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button