CG -6 की मौत : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे कार सवारों को ट्रेलर ने रौंदा, हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 की हुई मौत..
रायपुर। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से कुंभ स्नान करने जा रहे हेड कॉन्स्टेबल के परिजनों से भरी कार उत्तरप्रदेश में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेड कॉन्स्टेबल समेत छह लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज निवासी पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबिल रवि मिश्रा रविवार को क्रेटा कार से अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। कार में उनके अलावा उनकी पत्नी व दो बेटे, छोटे भाई की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। उनकी कार देर शाम उत्तरप्रदेश के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे-5A पर हाथीनाला क्षेत्र के रानीताली पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को भी रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवार लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए। गैस कटर मंगवाकर मृतकों को कार के अंदर से निकाला गया। वहीं हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है। एक महिला और बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में बलरामपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), अंबिकापुर, ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा (40), रामानुजगंज, ट्रक चालक उमाशंकर पटेल, (40), मदनपुरा, यूपी, एक राहगीर की भी मौत हो गई।