CG 6 शिक्षक सस्पेंड : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई,निर्वाचन कार्य में मनमानी पड़ गयी भारी,6 शिक्षक निलंबित,देखे आदेश…
बेमेतरा जिला में नगरीय निकाय चुनाव में लापरवाही करने वाले 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
बेमेतरा 2 फरवरी 2025। बेमेतरा जिला में नगरीय निकाय चुनाव में लापरवाही करने वाले 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि आज निर्वाचन कार्य के तहत मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण करने कलेक्टर रणबीर शर्मा पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक प्रशिक्षण स्थल से नदारद मिले। जिसके बाद कलेक्टर ने ऐसे लापरवाह 6 शिक्षकों पर जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत आज बेमेतरा जिला में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर कराये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पर आकस्मिक नरीक्षण करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और कुछ कर्मचारी निर्वाचन कार्य को लेकर काफी उदासीन नजर आये। जिस पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गहरी नाराजगी जताते हुए ऐसे लापरवाही शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबन का आदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित शिक्षकों की सूची में विकास कुमार वर्मा सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल ठेलका, निर्मल ठाकुर व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल बोरतरा, कमलेश कुमार वर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल बोरतरा, नागेश्वर चौहान सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला केशतरा, मनोज कश्यप शिक्षक एलबीए शासकीय माध्यमिक शाला घिवरी और चैन सिंह ठाकुर शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला कोंगिया कला शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन सभी कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा निर्धारित किया गया है।