छत्तीसगढ़

CG -स्ट्रीट लाइट के नीचे खेल रहे थे जुआ, तभी पहुंच गई पुलिस, 7 जुआरी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने 7 जुआरियों को स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते पकड़ा गया है, मौके से पुलिस ने नगद, मोबाइल और बाइक बरामद की है।

कुरुद थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 7 जुआरियों को स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते पकड़ा है। मौके से पुलिस ने नगद, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है। वहीं कुछ जुआरी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

धमतरी जिले में कुरुद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरी गांव में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो जुआरियों में हड़कंप मच गया। कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ लिया।

मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 45 हजार से ज्यादा नगद, 7 मोबाइल और 5 बाइक बरामद की है। इधर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button