CG- 7 अफसर सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,कार्यपालन अभियंता समेत 7 अफसर सस्पेंड,जाने मामला,देखे आदेश…
ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है
रायपुर 18 जनवरी 2024। ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर मोवा ओवर ब्रिज में डामरीकरण की शिकायत में लापरवाही पर राज्य सरकार ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, उप अभियंता देवव्रत यमराज और उप अभियंता तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।
वहीं बस्तर के नेलसनार-कोडोली- मिरतुर-गंगालुर मार्ग में लापरवाही मामले में रिटायर कार्यपालन अधिकारी बीएस ध्रुव को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोडोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।
नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हाऔर उप अभियंता जीएस कोडोपी व अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR के भी निर्देश दिये गेय हैं।