डेस्क : जुआ खेल रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं। वहीं एक कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम रात में वेश बदलकर पैदल जंगल में पहुंची थी। पूरी कार्रवाई सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर हुई। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए जुआरी मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरिया व बलरामपुर जिले के हैं।
मुखबिर से सूचना मिली कि खोड़ के जंगल में जुए (CG gambling) की बड़ी महफिल सजी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसएसपी प्रशांत ठाकुर को जानकारी दी। एसएसपी ने पुलिस की एक बड़ी टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस की टीम वेश बदलकर पैदल खोड़ के जंगल में उस जगह पर पहुंची, जहां जुआरी जुआ खेल रहे थे। जुआरियों की नजर जब अनजान लोगों पर अचानक पड़ी तो वे (CG gambling) भी हैरान रह गए।
जब उन्हें पता चला कि पुलिस की टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा है तो उन्होंने भागने की जहमत भी नहीं उठाई। इसके बाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को धरदबोचा।
6.32 लाख, कार, बाइक व मोबाइल जब्त
पुलिस ने जब जुआरियों (CG gambling) से पूछताछ की तो उन्होंने बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर कोरिया जिला व मध्यप्रदेश के बैढऩ, सिंगरौली व सीधी जिले का होना बताया।
पुलिस ने अंतरराज्यीय जुए के फड़ से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए नकद, 1 कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल जब्त कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने जिन 9 जुआरियों (CG gambling) को गिरफ्तार किया है। उनमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली विंध्यनगर निवासी आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू 34 वर्ष, विध्यनगर निवासी शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद 52 वर्ष, मध्यप्रदेश के बैढऩ निवासी अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल 51 वर्ष,
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम मलिया निवासी उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू 34 वर्ष, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार 50 वर्ष, प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास 53 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन 50 वर्ष,
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमेशपुर निवासी गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज 45 वर्ष व ग्राम आसनडीह, रघुनाथनगर निवासी अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद 52 वर्ष निवासी शामिल हैं।