CG – हरसंभव फाऊंडेशन की नई शाखाओं को विस्तार रूप देने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया…
रायपुर। आज दिनांक 21/1/2025 हरसंभव फाऊंडेशन की नई शाखाओं को विस्तार रूप देने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर संभव फाऊंडेशन को पांच क्षेत्रों में विस्तारित किया गया।
1.रायपुरा क्षेत्र
श्वेता घुरूई मैडम
2. टाटीबंध क्षेत्र प्रियंका महेश्वरी मैडम
3.. टिकरापारा क्षेत्र प्रेमलता त्रिवेदी मैडम
4.. सेज बाहर क्षेत्र
गुरदीप कौर मैडम
5.. चांगोरा भाटा .. नीता थापा . आदि क्षेत्रों में जोन अध्यक्ष प्रभारी के पद से दायित्व एवं पदभार देकर हर संभव फाऊंडेशन के कार्यों को विस्तार दिया गया है आप सभी नए क्षेत्रिय अध्यक्षों प्रभारीयों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा मैडम कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता महासचिव रेवती सिंह सहसचिव पूनम शुक्ला वीणा रावत पूजा हनमन आदि की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
क्षेत्रीय प्रभारी की नियुक्ति से संगठन को मजबूती और विस्तार प्राप्त होगा और महिलाओं को नए दायित्व और कार्य करने की क्षमता बढ़ाने और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने और उन तक सेवा कार्य करने के उद्देश्य यह महत्वपूर्ण ने एवं नियुक्ति की गई है।