CG – युवक के मोबाइल पर आया कॉल, बोला – लड़की को प्रेग्नेंट करो, रुपये पाओ, जाने फिर ऐसा क्या हुआ कि ले ली खुद की जान…..

बिलासपुर। साइबर ठगों ने शातिर तरीके से एक युवक को अपने जाल में फसाया। लड़की को गर्भवती करने पर रुपये देने का झांसा दिया। युवक के मोबाइल पर कॉल आया और इस तरह का ऑफर भी। युवक अनजान कॉलर के झांसे में आ गया। झांसेबाज ने एक शर्त रखी। शर्त रखी कि बैंक में अपना अकाउंट खुलवाकर डिटेल वाट्सएप के जरिए भेज दे। एक बैंक का डिटेल भेजने के बाद एक और बैंक में अकाउंट खुलवाने और डिटेल भेजने कहा। ठगाें के झांसे और लालच में आकर युवक ने बिना सोचे समझे दूसरे बैंक में अकाउंट खुलवाया और डिटेल भेज दिया। बैंक अकाउंट खुलने के कुछ दिनों बाद बैंक के कर्मचारी इस बात से हैरान रह गए कि अकाउंट में लगातार रकम जमा हो रही है और तत्काल उसे दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया जा रहा है।
मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सकरी थाना का है। यहां रहने वाले युवक कामेश्वर के मोबाइल नंबर पर अनजान कॉलर ने कॉल किया था। लालच में आकर कामेश्वर ने पहले पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुलवाया। जब बैंक डिटेल वाट्सएप के जरिए भेजा तब ठगों ने फिर झांसा दिया और कामेश्वर को कॉल कर कहा कि पीएनबी के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। दूसरे बैंक में अकाउंट खुलवाने और बैंक डिटेल भेजने कहा। तब कामेश्वर ने केनरा बैंक में अकाउंट खुलवाया और डिटेल बताए गए वाट्सएप नंबर पर पोस्ट कर दिया।
14 जुलाई को बैंक से कामेश्वर के पास कॉल आया,जब वह बैंक गया तब बैंक के अधिकारियों ने उनके खाते में पैसे जमा कराने का फ्लो बहुत ज्यादा है। यह भी बताया कि उन पैसों को दूसरे अकाउंट में तत्काल ट्रांसफर किया जा रहा है। बैंक अफसरों ने कामेश्वर को बैंक डिटेल भी बताया। पैसे के लेनदेन के बारे में कामेश्वर बैंक अफसरों को कुछ जानकारी नहीं दे पाया। डरा सहमा कामेश्वर बैंक अफसरों को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी और घर लौट आया। बैंक अफसरों ने बताया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।
ठगों ने झांसे में लेकर बैंक अकाउंट खुलवा लिया है। गैरकानूनी पैसे के लेनदेन के लिए उनके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हो रहा है। ठगों के जाल में जानकारी होने के बाद वह डरा सहमा रहने लगा और चार दिन बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।



