छत्तीसगढ़
CG – इस भाजपा विधायक के करीबी रिश्तेदार पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती……

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से सनसनी खेज मामला सामने आया है। शास्त्री नगर कैंप-2 के रहने वाले एक युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी भाग निकला। छावनी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। घायल पूनाराम को बीएम शाह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पूनाराम अपनी दुकान से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रोककर अज्ञात आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। पूनाराम कुछ समझ पाता इसके पहले आरोपी हमला कर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि, पूनाराम विधायक रिकेश सेन का करीबी रिश्तेदार है। आरोपी कौन है और किस लिए हमला किया यह पता नहीं चला है।



