CG – दिन दहाड़े चाकूबाजी : पेट्रोल पंप की महिला कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरी, उपचार के दौरान गई जान, मचा हड़कंप……

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने काम कर रही युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। युवती इस हमले में घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, आरोपी घटना के बाद से फरार होने की फिराक में था, जिसे वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप की है। पीड़िता युवती आज सुबह काम पर पेट्रोल पंप पहुंची थी। इसी बीच एक युवक आया और अपने पास रखा चाकू निकालकर युवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना के बाद युवती लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गई।
आरोपी युवक घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से आरोपी का चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस घटना में पेट्रोल कर्मचारियों और मृतक युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है।