CG – नाले के किनारे सजी महफिल, ताश के पत्तों पर उड़ रही लाखों की बाजी, पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा, 91 हजार कैश जब्त……

दुर्ग। जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 91 हजार रूपए बरामद किया गया है।
यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 91 हजार 500 रूपए नगद और ताश पत्ती जब्त की गई। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुरडूंग नाला के किनारे खुले जगह पर कुछ लोग पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने छापेमारी करते हुए शेखर देवांगन,रामा बघेल, संतोष शुक्ला, जितेन्द्र साहनी,मुरली साहू ,राजेश साहू निवासी और सत्यम साहू को पकड़ लिया। इसी के साथ ही पुलिस ने मौके से 91 हजार 500 रूपए नगद और ताश पत्ती जब्त की
बता दें कि दुर्ग पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इससे पहले पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में जुआ-सट्टा खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही नगद के सााथ ही उनके कब्जे से 2 लाख से ज्यादा का सामान भी बरामद किया था।
पहला मामला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को 26 नवंबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरसानारा गांव में शमशान घाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और 7 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। 10 मोबाइल, 2 बाइक और 1700 से ज्यादा नगद बरामद किया।
वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 27 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सट्टा संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने पोलसायपारा तालाब और नल घर जिला अस्पाताल के पास दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने 33,800 नगद और 7 सट्टा-पट्टी जब्त की। इस तरह पुलिस ने नगद सहित 2 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया था।



